जिला मुख्यालय स्थित रोहतास महिला महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को 2023-27 के स्नातक की छात्राओं का दीक्षारंभ और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने की।
मौके पर संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सावित्री सिंह ने नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही उनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति को आवश्यक बताया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमार गौरव मिश्रा ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व को बताते हुए चार वर्षीय सत्र के प्रत्येक सत्र के विषय, परीक्षा प्रणाली, अंक प्रणाली, ग्रेडिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी।
उनके विषय, ज्ञान और व्यक्तित्व के विकास में पूरी प्रणाली और छात्र सोसाइटी गठन पर भी प्रकाश डाला। डॉ अमरजीत कुमार ने चार वर्षीय सत्र के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इस दौरान समाजशास्त्र विभाग की अतिथि शिक्षिका डॉ स्वाति कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर डॉ प्रदीप कुमार राय, डॉ वीएलवी श्रीवास्तव, डॉ अमन मुर्मू, डॉ गिरिजा उरांव, डॉ कौशल कुमार, डॉ सत्यजीत सारंग, डॉ विकास सिंह, डॉ छाया, डॉ रिमझिम, डॉ मासूमा, डॉ रीता, डॉ फैज, डॉ कल्याणी, डॉ विजय शंकर मनन, एवं अन्य मौजूद थे।