Wed. Nov 6th, 2024

रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शहर के ऐनिकट पथ स्थित बिसवा फाटक के समीप गुरुवार की देर शाम सोन नदी में डूबे लड़के का शव 36 घंटे बाद शनिवार को बरामद कर लिया गया। बरामदगी बिसवा फाटक से दो किमी दूर, पाली पुराना रेल ब्रिज के पास से मछुआरों की टीम के द्वारा किया गया। मुत बालक मासूम खान 12 साल फूल मोहम्मद का पुत्र है, जो पश्चिम चंपारण के मोतिहारी का निवासी है।

फुल मोहम्मद वर्तमान में डेहरी के बारह पत्थर में किराए पर रहकर मजदूरी करता हैं। बेटे के शव बरामद होने बाद फूल मोहम्मद के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

चार डूब रहे लड़कों में से तीन बचा लिए गए थे

मासूम गुरुवार शाम अपने चार दोस्तों के साथ वह सोन में नहाने के उद्देश्य से उतरा था, इस दौरान सभी अचानक सोन में डूबने लगे थे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर सोन में चल रहे नाविकों ने किसी तरह तीन बच्चों को बचा लिया किंतु चौथा नाबालिग मासूम खान डूब गया था।

बताया जाता है कि शहर के बारह पत्थर के रहने वाले 4 नाबालिग बच्चे मासूम, अरमान, आरिफ व आमिर सोन नद में एनीकट के समीप अपने अन्य लोगों के साथ गए थे। इसी दौरान वह खेल. खेल में सोन में गिरकर डूबने लगे। एक बच्चे के शोर मचाने पर स्थानीय नाविकों ने तीन बच्चों को पानी मे तैरकर किसी तरह निकाल लिया। एक चौथा बच्चा को निकाला नहीं जा सका। आज उसका शव बरामद किया गया।

पहुंची थी एसडीआरएफ की टीम

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ अनामिका कुमारी ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया था। एसडीआरएफ की दो टीमें शुक्रवार की सुबह से लगातार डूबे हुए बच्चे की तलाश में जुटी रही। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। शनिवार की सुबह सीओ अनामिका कुमारी ने इंद्रपुरी से मछुआरों की टीम को बुलाया। मछुआरों की टीम ने कुछ घंटों के सर्च अभियान बच्चे के शव को बरामद कर लिया।

By Upendra Singh

Software Developer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *