Wed. Dec 4th, 2024

रोहतास में कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित तुतला भवानी धाम में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रक्षाबंधन पर शाम तक करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की। अचानक हुई इतनी भीड़ को देखकर वनपाल अमित कुमार के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मियों के साथ तुतला भवानी धाम समिति के सदस्य और स्थानीय लोगों को भी मोर्चा संभालना पड़ा।

वनपाल ने बताया कि आज भीड़ की उम्मीद तो थी, लेकिन अप्रत्याशित रूप से यहां लगभग एक लाख लोग तुतला भवानी धाम पहुंचे। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वन विभाग के कर्मी और स्वयंसेवक लगातार व्यवस्था में जुटे रहे। इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि एक हैंगिंग पुल पर ज्यादा भीड़ न लगे, न ही झरने, सरोवर के खतरनाक माने जाने वाले स्थान पर लोग स्नान करने जाएं।

कैमूर वन्य आश्रयणी प्रबंधन योजना के तहत पहाड़ी की गोद मे बसे अनुमंडल क्षेत्र के प्राचीन तुतला भवानी धाम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा वाल्मीकी टाइगर प्रोजेक्ट में निर्मित झूले की तर्ज पर यहां भी हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया गया है।

ब्रिज का निर्माण वाटर फॉल होकर गुजरने वाले रास्ते पर किया गया है। साथ ही धाम तक जाने के रास्ते को ऑल वेंदर रोड निर्माण भी किया गया है। ताकि बरसात के मौसम में भी मंदिर तक पर्यटक आराम से जाकर माता का दर्शन करते हुए वाटर फॉल का आनंद उठा सकें। हाल के दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Web Design and Development starting price @Rs.1999/- only with AMR Soft, Sasaram, Rohtas.

Get your new computer @Rs. 7999/- only. Call Us- 9525383085, AMR TECH India, Dharamshala Rd. Sasaram

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *