Wed. Dec 4th, 2024

फिल्ममेकर एकता कपूर को 2023 में न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। एकता कपूर ये सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड की हकदार हैं एकता कपूर: ब्रूस एल पैस्नेर
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) के CEO ब्रूस एल पैस्नेर ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा- एकता कपूर ने इंडिया में अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स के जरिए लाखों लोगों का मनोरंजन किया है।

साथ ही उन्होंने बालाजी टेलिफिल्म्स को टेलीविजन कंटेंट की दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचाया है कि आज इनकी सीरिय्ल्स टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स पर पूरे भारत और साउथ एशिया में पॉपुलर हैं।

पैस्नेर ने आगे कहा- एकता कपूर एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड की हकदार हैं। उन्हें ये अवॉर्ड देकर हम उनके शानदार करियर और टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनकी अमिट छाप का सम्मान कर रहे हैं।

1994 में पेरेंट्स के साथ मिलकर शुरू किया था बालाजी टेलिफिल्म्स
एकता कपूर ने अपने पिता जीतेंद्र कपूर और मां शोभा कपूर के साथ मिलकर 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी। एकता कपूर के पिता जीतेंद्र कपूर एक्टर और प्रोड्यूसर हैं जबकि शोभा कपूर मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं।

भारत में 1959 में सैटेलाइट टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत के बाद एकता कपूर ने अपने शोज के जरिए टेलीविजन कंटेंट में काफी काम किया। बालाजी बैनर के अंडर उन्होंने 17,000 घंटों से ज्यादा समय तक रन करने वाले शोज और करीब 45 फिल्में प्रोड्यूस कीं। इसके अलावा उन्होंने भारत का पहला OTT प्लेटफॉर्म- ALT Balaji भी लॉन्च किया।

टीवी से जुड़ी है मेरी पहचान : एकता कपूर
इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने को लेकर एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- मुझे बेहद खुशी और एक्साइटमेंट है कि मुझे ये अवॉर्ड मिलने जा रहा है। ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। ये न सिर्फ मेरे सफर का सबूत है बल्कि मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी खास अहमियत रखता है।

टीवी ने मुझे पहचान दिलाई है। मुझसे लोग कहते हैं कि मैं महिलाओं की कहानी सुनाती हूं, ये ही मेरी पहचान है और मुझे इस बात की खुशी है। मुझे खुशी है कि मैं इस ग्लोबल स्टेज से अपने देश को रिप्रेजेंट करने जा रही हूं।

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) 1973 से हर साल न्यूयॉर्क में टेलीविजन की दुनिया में आउटस्टैंडिंग टैलेंट को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स अनाउंस करती आ रही हैं।

एकता कपूर का नाम फॉरच्यून इंडिया लिस्ट में एशिया में सबसे पॉवरफुल 50 महिलाओं में भी शुमार है। इसके अलावा एकता इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी इकलौती महिला हैं जिन्हें वैरायटी 500 की मोस्ट इंफ्लुएंशियल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

By Upendra Singh

Software Developer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *