Sat. Apr 26th, 2025

Bihar : बिहार के एक शहर में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गये। मरने वालों में एक किशोर भी शामिल है।

रोहतास में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झूलस गये। घायल लोगों में एक की हालत चिंताजनक होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दो घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव की है। मृतक में एक किशोर भी शामिल हैं।

अलग अलग जगहों पर हुई घटना 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रोहतास जिले में तेज गर्जन हवा व बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगह पर पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गाँव की है, जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ की नीचे छिपे 5 लोगों में दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अरविंद कुमार तथा ओमप्रकाश के रूप में की गई है। दूसरी घटना घोसियां कला की है, जहां सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि सूर्यपुरा थानाक्षेत्र के मठगोठानी गाँव में खेल रहे किशोर आकाश गिरी की मौत हो गई। वही दिनारा थानाक्षेत्र के गंजभडसरा रोड नहर पर बेनसागर के विनय चौधरी की भी ठनका गिरने से मौत हो गई।

शव को भेजवाया सदर अस्पताल 
इस घटना में झुलसे व्यक्ति को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनमें दो का ईलाज बिक्रमगंज निजी अस्पताल में चल रहा है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज, सूर्यपुरा तथा दिनारा थानाक्षेत्र में घटी इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया। जबकि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा में हुए दो मौत के बाद शवों को सदर अस्पताल सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *