बेउर थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि सिपारा के नजदीक स्टेट बैंक आफ इंडिया के बगल में स्थित एक मार्केट में आग लगी है।
पटना के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा स्थित एक मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के पहले और दूसरे तल पर मौजूद कोचिंग, जिम और रेस्टोरेंट भी आग की चपेट में आ गए हैं। धुओं का गुबार देख आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।दमकल की आधा दर्जन बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इधर, बेउर थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि सिपारा के नजदीक स्टेट बैंक आफ इंडिया के बगल में स्थित एक मार्केट में आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दस्ते के गाड़ियों को बुलाया गया है। आग कैसे लगी? इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
रेस्टोरेंट की चिमनी से लगी आग
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नीचे के फ्लोर के रेस्टोरेंट की चिमनी की चिंगारी में आग लग गई। रेस्टोरेंट की चिमनी कोचिंग सेंटर के बगल में है। चिमनी की चिंगारी में आग लगते ही आग की लपटें कोचिंग संस्थान में पहुंच गई। इससे कोचिंग में लगे एलसीडी टीवी जलने लगी। इसके बाद वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के बीच सनसनी मच गया। छात्र अपनी जान बचाने के लिए कोचिंग संस्था से बाहर निकलने लगे। इस बीच आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरे कोचिंग सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। छात्रों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें तेज होते ही छात्र भी अपनी जान बचाकर वहां से निकलने लगे। इस बीच कोचिंग संस्था और वहां स्थित लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र किसी तरह बाहर निकले।
10 लाख से अधिक के सामान जलकर राख
आसपास के लोगों ने बताया कि उसके ठीक ऊपर वाले तल्ले पर हेल्थ सेंटर चलता है। हेल्थ सेंटर में भी कुछ युवक मौजूद थे। आग लगने की सूचना मिलते ही वहां उपस्थित सभी लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी। लोगों ने इसकी सूचना अग्नि दस्ते को दी। बताया जा रहा है की सूचना मिलने के बाद लगभग आधा दर्जन अग्निशमन दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बीच कोचिंग संस्था, लाइब्रेरी, जिम के लगभग 10 लाख से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में फिलहाल उन्हें कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इससे नुकसान का आंकड़ा लगाना मुश्किल है।