सासाराम | गत एक सप्ताह तक जिले में मानसून की सक्रियता के चलते हो रही झमाझम बारिश के थमते ही मौसम ने अपना तेवर बदल लिया है। तेज धूप के चलते गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं, वहींजलजनितबीमारियो ं ने पैर पसार लिया है। अस्पतालों में डायरिया व मलेरिया के मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है। डायरिया, जौंडिस, टायफायड सहित अन्य संक्रामक बीमारियों ने दस्तक दे दी है।