रोहतास में परिवहन विभाग लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है। इस क्रम में समाहरणालय के पास पोस्ट ऑफिस चौक पर गुरुवार शाम डीटीओ रामबाबू के निर्देश पर वाहनों की जांच की गई। पुरानी जीटी रोड पर आने-जाने वाली ऑटो, चारपहिया व दोपहिया वाहनों की जांच में कुल 42 वाहनों पर 1.82 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।
जांच के दौरान बिना फिटनेस वाले 6 वाहनों से 30 हजार रुपए तथा बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले सात वाहनों से 70 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए 9 लोगों से 9 हजार रुपए, बिना इंश्योरेंस वाले 8 वाहनों से 16 हजार रुपए, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे 6 लोगों पर 6 हजार रुपए व बिना परमिट वाहन चला रहे 6 वाहनों पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
डीटीओ रामबाबू ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन चेकिंग लगाई गई थी। जांच के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अर्थ दंड लगाया गया।
Web Design and Development starting price @Rs.1999/- only with AMR Soft, Sasaram, Rohtas.
Get your new computer @Rs. 7999/- only. Call Us- 9525383085, AMR TECH India, Dharamshala Rd. Sasaram