Wed. Dec 4th, 2024

बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपों में फंसे पिता को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि निश्चित तौर पर आरोप गंभीर हैं लेकिन इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि पीड़िता के स्वजन के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा है। आरोपित को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके व इतनी ही राशि के जमानती पर सशर्त जमानत पर रिहा किया जाता है।

बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपों में फंसे आरोपित पिता को दिल्ली हाई कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि निश्चित तौर पर आरोप गंभीर हैं, लेकिन इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि पीड़िता के स्वजन के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा है।

याचिकाकर्ता व शिकायतकर्ता मां द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। इतना ही नहीं दुष्कर्म के मामले में शिकायतकर्ता मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने में देर की गई है और शुरूआत की दो प्राथमिकी में घटनाओं का जिक्र नहीं है। पीड़ित लड़की चार साल से शिकायतकर्ता के साथ रह रही है। ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा याचिकाकर्ता को झूठे मामले में फंसाने के तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है।

बेटे को पिता के साथ की जरूरत

न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने कहा कि ऐसे में तथ्यों को देखते हुए आरोपित को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके व इतनी ही राशि के जमानती पर सशर्त जमानत पर रिहा किया जाता है। अदालत ने कहा कि दस साल आठ महीने का बेटा याचिकाकर्ता के साथ रहता है और उसे पिता के साथ ही जरूरत है।

अनुमति के बिना शहर के बाहर नहीं जा सकते

अदालत ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि आरोपित अदालत की अनुमति के बगैर शहर छोड़कर बाहर नहीं जाएगा और अपना माेबाइल नंबर व पता की जानकारी जांच अधिकारी को उपलब्ध कराएगा। इतना ही नहीं आरोपित पीड़िता के संपर्क करने की कोशिश नहीं करेगा। याचिका के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि वह अप्रैल 2019 से अलग रह रही है और उसके दोनों बच्चे अपने पिता के साथ रहे थे।

शराब के नशे में किया था यौन शोषण

12 मई 2019 को लड़की अपनी मां के किराए के मकान में रहने के लिए चली गई। इसके बाद बेटी से मिलने के लिए शिकायतकर्ता की गैर मौजूदगी में याचिकाकर्ता वहां पर जाता था। महिला का आरोप है कि 13 जनवरी 2023 को लड़की ने उन्हें बताया कि जब वह घर में अकेली थी, तब उसके पिता ने शराब के नशे में उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं इससे पहले भी मां के किराए के घर में उसके पिता ने 24 नवंबर 2020 और छह फरवरी 2022 को भी उसका यौन उत्पीड़न किया था।

By Upendra Singh

Software Developer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *