Wed. Dec 4th, 2024

बिहार में रोहतास नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में युवक अफरोज उर्फ चिक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी आफताब गद्दी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के महज 72 घंटे के अंदर मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।

सासाराम (रोहतास): बिहार में रोहतास नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में युवक अफरोज उर्फ चिक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी आफताब गद्दी को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने घटना के महज 72 घंटे के अंदर मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है, जो तारीफ के काबिल है।

एसपी विनीत कुमार ने बताया कि विगत छह अगस्त को अफरोज उर्फ चिक्कू की शहर के आलमगंज मोहल्ला के पास अंडा खाने के दौरान गोली मार हत्या कर दी गई थी।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सासाराम नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

गठित टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की मामले का मुख्य आरोपी नगर थाना क्षेत्र के रामेश्वरगंज में छिपा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित स्थान पर छापेमारी कर मुख्य आरोपित आफताब गद्दी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसका आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

विदित हो कि गत छह अगस्त दिन रविवार रात अंडा खाने को लेकर पैदा हुए विवाद में हुई फायरिंग के एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं दो अन्य घायल हो गए थे।

आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में मृतक की बहन शगुफ्ता प्रवीण के बयान पर नगर थाना में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है।

एसपी के अनुसार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

By Upendra Singh

Software Developer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *