Wed. Dec 4th, 2024

बीते सात अगस्त की रात्रि को हिंसा को लेकर हुई छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा तो लोग अपने-अपने मकानों की छत पर चढ़ गए लेकिन दोनों बहनें नीचे मकान में अकेली रह गईं।इसी दौरान दो आरोपित घर में घुस आए और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों के परिवार से शिकायत की तो बुरा भला कहकर उन्हें भगा दिया गया।

संवाददाता, नूंह: गत 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद हुई हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंसा के दौरान सात अगस्त की रात्रि दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना से तनाव में आई एक नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया। हालत गंभीर होने पर उसे नलहड़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक किशोरी ने बताया कि दो महीने पहले वह खेतों में चारा लेने गई थी। इसी दौरान वहां चार युवक आ पहुंचे, जिनमें से दो ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे युवकों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली, जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर दो महीने तक शारीरिक शोषण करते रहे।

आरोपितों ने डरा-धमकाकर उसकी छोटी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया। बीते सात अगस्त की रात्रि को हिंसा को लेकर हुई छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा तो लोग अपने-अपने मकानों की छत पर चढ़ गए, लेकिन दोनों बहनें नीचे मकान में अकेली रह गईं।

इसी दौरान दो आरोपित घर में घुस आए और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों के परिवार से शिकायत की तो बुरा भला कहकर उन्हें भगा दिया गया। पुलिस में शिकायत देने की कही तो जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर एक किशोरी ने जहर खा लिया।

उपद्रवियों की धरपकड़ जारी

हिंसा के आरोपितों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीमों ने शनिवार सुबह एक दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी कर 26 युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद तीन युवक गिरफ्तार किए गए और 23 को छोड़ दिया गया। अब गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 221 हो गई है। 34 संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं।

यात्रा की फिर से तैयारी

नूंह में हमले के कारण अधूरी रह गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को पूरी करने की तैयारी चल रही है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि हालात को देखते हुए प्रशासन उच्च अधिकारियों की सहमति से निर्णय लेगा।

By Upendra Singh

Software Developer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *