Wed. Dec 4th, 2024

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर गांव में शुक्रवार दोपहर ताड़ के पेड़ से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही कांझी चौधरी का पुत्र प्रमोद चौधरी (32) के रूप में हुई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही लोग शव उठाकर ले गए। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि प्रमोद रोजाना की तरह करीमनगर गांव के खेत में तार के पेड़ से तारी उतारने के लिए गया हुआ था । ऊपर तारी उतारने के बाद नया बर्तन उसमें लग रहा था। इसी दौरान उसका हाथ फिसल गया और वह और संतुलित होकर तार के पेड़ से नीचे जा गिरा। बताया गया की तार की पेड़ की लंबाई करीब 50 फीट थी।

क्या बोले थानाध्यक्ष

वहीं मौके पर जुटे लोगों ने उसे तत्काल मोहिउद्दीन नगर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही वह मोहिउद्दीननगर पीएचसी से बीमार पत्नी के लिए दवा ले गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उक्त युवक का शव अस्पताल पहुंचा तो लोग आश्चर्य में पड़ गए।

मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिवार के लोग शव‌ उठा कर ले गए। परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे हैं।

By Upendra Singh

Software Developer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *