फइलेरिया यानी हाथी पांव के उन्मूलन को लेकर आगामी 20 सितंबर से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर सासाराम समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
सिविल सर्जन डॉ. के एन तिवारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान का सफल संचालन में सभी का सहयोग जरूरी है। इस बार का अभियान हर बार की अभियान से अलग है। इसलिए दवा सेवन कराने में कई समस्याएं भी सामने आ सकती हैं। इस समस्या को दूर करने को लेकर जिला समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयारी करनी है। साथ ही सभी विभागों से किस तरह से सहयोग लिया जाए उस पर भी विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी।
आशा की जल्द होगी ट्रेनिंग
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में आशा कर्मियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि लोगों को दवा खिलाने को लेकर जल्द ही जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक आशा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
दी गई विस्तृत जानकारी
वही बैठक में मौजूद डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अरुण कुमार ने वहां मौजूद लोगों को फाइलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दवा सेवन कर चुके व्यक्तियों का डेली व ससमय रिपोर्टिंग जरूरी है और यह रिपोर्टिंग मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा।
बैठक में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल अस्पताल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एचएमए, बीएचएमए, बीसीएम, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य लोग शामिल हुए।